-हर तरफ शिवालयों में बजता रहा शिव भजन
अररिया /अरुण कुमार
- शिवालयों में पुलिस प्रशासन भी दिखा सक्रिय
- अहले सुबह से ही भक्तों की जलाभिषेक के लिए लगी रही भीड़
तीसरा सोमवारी को शिवभक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. शहर के सभी मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी रही. शहर के ठाकुरबारी शिव मंदिर, बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, जलेसर बाबा शिव मंदिर सहित छोटे बड़े शिवालयों व मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान हर हर महादेव, बम बम भोले व बोल बम के जयघोष शिवालयों में गूंजते रहे. पूरा शहर भक्तिमय माहौल दिख रहा था. देवो के देव महादेव पर जलाभिषेक के लिए काफी उत्साह देखा गया. सुबह से लेकर दोपहर तक जलाभिषेक व पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही. किसी ने भगवान भोले नाथ को गंगाजल, तो किसी ने बेलपत्र, दूध, दही, भांग, धतूरा, फल ,फूल, शहद आदि चढ़ा कर जलाभिषेक किया व घर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के कई मंदिरों में शिवचर्चा व शिव पुराण का भी आयोजन किया गया. सावन का तीसरा सोमवार खास रहा. सावन को लेकर चारों तरफ बम बोल का जयघोष गूंजता रहा. शिवभक्तों में महिला, पुरुष सहित लड़के-लडकियां भी मौजूद थी. मंदिरों में सावन की हर सोमवारी को बाबा का भव्य शृंगार कर रात में लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है. तीसरा सोमवारी को महिलाएं हाथों में पूजा की डाली लिए मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचती रहीं. भोलेनाथ को प्रिय बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से चढ़ा कर पूजा की. जब भी हर एक शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का भजन की लोड स्पीकर के माध्यम से बजता रहा. जिससे पूरा शहर शिवमय में डूबा रहा. जबकि पुलिस प्रशासन की शिवालयों में काफी सक्रिय दिखे.पुलिस प्रशासन द्वारा भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था.