कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आधार संग्रहण एवं अहर्ता तिथि 1जनवरी 2023 के आधार पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीडीसी डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आधार संग्रहण के विशेष कैंप के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसके ऊर्जा एक जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार नंबर लेंगे।मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराना उनकी इच्छा पर है।
आधार नंबर नहीं उपलब्ध कराने पर उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। मतदाताओं के वोटर पहचान पत्र को आधार से लिंक किया जाएगा। आधार संख्या को निर्वाचक नामावली डाटा से जोड़ने के लिए निर्वाचक के आधार संबंधी विवरण मंगवाने के लिए पंजीकरण प्रपत्र में प्रावधान किया गया है। मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए विशेष कैंप की तिथि भी निर्धारित की गई है।