Search
Close this search box.

अररिया :एम.पी.एस में टॉपर को पुरस्कार से किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

सोमवार को स्थानीय एम.पी.एस स्कूल में 2022 के सीबीएसई के परीक्षा में अव्वल आये छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर दसवीं कक्षा के टॉपर निधि झा (97.4% अंक) एवं बारहवीं कक्षा के स्कूल टॉपर कॉमर्स के कशिश अग्रवाल (96.2% अंक) को ट्रॉफी, मेडल एवं नगद पुरस्कार ₹11000 की राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा साइंस के टॉपर अभिनव कुमार (95.8%अंक) तथा ह्यूमैनिटिज के ओंकार को भी पुरस्कार मेडल और नगद राशि से सम्मानित किया गया।

अकाउंटेंसी संस्कृत एवं संगीत में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भास्कर, निधि झा एवं अभिनव कुमार को भी पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कैफेसमा, प्रियांशु को भी पुरस्कृत किया गया
इस मौके पर स्पीक मैके नई दिल्ली की ओर से एक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित कुशल दास एवं तबला वादक पंडित मिथिलेश झा ने अपनी जुगलबंदी की ऐसी समॉं बांधी की लोग भावविभोर हो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार अलबेला, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया श्री राजकुमार, एम.पी.एस के प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा, निदेशक श्री विपुल मिश्रा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया अपने संबोधन में प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा ने बच्चों को आगामी वर्षों में और भी अव्वल परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित की तथा उनके साथ शिक्षा में संगीत की महत्व पर चर्चा की वही जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया ने बच्चों को संगीत का मानव जीवन में महत्व के बारे में बताया और अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर श्री गोविंद मिश्रा, एके झा, पंकज झा, पी. ठाकुर, डी.भगत, सुशील झा, डॉ गौतम मुखर्जी, मदन चटर्जी, डी क्षैत्री, तिथि चटर्जी, एस. मजूमदार, अजय झा, राजेश यादव, सुमित झा, रोहन ठाकुर, विष्णु कांत झा, अरविंद झा, अमित मिश्रा इत्यादि सक्रिय दिखे।

अररिया :एम.पी.एस में टॉपर को पुरस्कार से किया गया सम्मानित

× How can I help you?