रिपोर्ट /सागर चन्द्रा
ट्रेनों में तस्करी के सामान के परिवहन के खिलाफ आरपीएफ ने अभियान चला रखा है। एन एफ रेलवे में तैनात आरपीएफ जवानों ने गत 23 से 27 जुलाई के दौरान 94.49 लाख रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जाँच एवं अभियान के दौरान मॉर्फिन, शराब, विदेशी सिगरेट, गांजा आदि सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
इसके साथ ही तस्करी में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि गत 27 जुलाई को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 20503 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ जवानों ने 70 लाख रुपये मुल्य के 730 ग्राम मॉर्फिन की बरामदगी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों बेटिकट डिमापुर से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। इसके साथ ही 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान 7 लाख रुपये मुल्य के विदेशी सिगरेट बरामद किये।
गिरफ्तार तस्कर डिमापुर से प्रयागराज की बेटिकट यात्रा कर रहा था। इसके साथ ही आरपीएफ जवानों ने बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर 13247 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान करीब 59 हजार रुपये के लावारिस शराब बरामद किया।
इस अवधि के दौरान दौरान अगरतला, डिमापुर, धर्मनगर, न्यू कोचबिहार, कटिहार और न्यू बंगाईगांव स्टेशनों में भी आरपीएफ ने 16.90 लाख रुपये के गांजा, शराब आदि जब्त किया।
बताते चलें कि इस वर्ष जनवरी माह से लेकर जून माह तक आरपीएफ के द्वारा 16.98 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तस्करी के सामान जब्त किए गए हैं और 91 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।