बीजेपी नेताओ ने अलग अलग स्थानों का किया भ्रमण,केंद्रीय योजनाओं की दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

दो दिवसीय दौरे पर विधान सभा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज पहुंचे बीजेपी नेताओ की टीम ने शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे दिन शहर के अलग अलग हिस्सों का भ्रमण किया और लोगो की समस्याओं को जाना साथ ही केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी।बता दे की महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज देशमुख , डॉ जाफरीन महजबी ने शहर के मोती बाग करबला का दौरा कर ईरानी मूल के लोगो से उनकी समस्याओं को सुना एवम नागरिकता कानून को लेकर लोगो के मन में जो भय था उससे उन्हें जागरूक किया ।

दूसरी तरफ पूर्व सांसद दशरथ तिर्की एवम अशोक मीना ने चाय बागान का दौरा किया और मजदूरों की स्थिति से अवगत हुए साथ ही नेताओ ने केंद्रीय योजनाओं की जानकारी मजदूरों को दी है ।वही पत्रकार वार्ता के दौरान अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज सोहेल ने कहा की दो दिन के दौरे के पश्चात रिपोर्ट तैयार किया जाएगा एवम इस रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा ।

उन्होंने कहा की बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है बीजेपी चाहती है कि देश का मुसलमान भी मुख्यधारा में आए। श्री देशमुख ने पत्रकारों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

वही डॉ जाफरिन महजबी ने कहा की एक अभिभावक जितना सुविधा नहीं दे पाते जितनी सुविधा केंद्र की बीजेपी सरकार ने लोगो को दिया है।वही बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने कहा की दो दिवसीय दौरा काफी सफल रहा और आने वाले समय में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा ।वही इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ,अंकित कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बीजेपी नेताओ ने अलग अलग स्थानों का किया भ्रमण,केंद्रीय योजनाओं की दी जानकारी