कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खा ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के अलावे कई गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुरुवार को लिच्छवी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पटना से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ। इसके अलावा ऊर्जा बचत को लेकर नुक्कड़ नाटक और जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर विद्युत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान एडीएम डॉ. संजय कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ. गजेंद्र सिंह, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर सहित कई जनप्रतिनिधि के अलावे विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।