दिघलबैंक प्रखंड के सभी मुखिया एवं उप-मुखिया के तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन में प्रखंड क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ जहां प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया एवं उप मुखिया प्रशिक्षण में शामिल हुए। पंचायती राज विभाग विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड नाजीर शमीम प्रवेज, मुखिया पूनम देवी,कृष्णा प्रसाद सहित सभी मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड नाजीर शमीम प्रवेज ने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रखंड के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसका शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित मुखिया व उप -मुखिया को 28 से 30 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायती राज संस्थान की जानकारी के साथ-साथ मुखिया और उपमुखिया को उनके अधिकार, कर्तव्य और विकास के अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रखंड नाजीर शमीम प्रवेज, लेखापाल घनश्याम कुमार,शादाब अंजुम,कासिम रजा,मुखिया पूनम देवी,नाहेदा प्रवीण,आशा देवी,गुलशन आरा,रुखसार खातून,अकलेसुर रहमान,कृष्णा प्रसाद,श्यामल कुमार दास, अब्दुल मजीद समेत सभी मुखिया व उप- मुखिया मौजूद थे।

दिघलबैंक प्रखंड के सभी मुखिया एवं उप-मुखिया के तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ