जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिप की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिला परिषद की बैठक में टेढ़ागाछ प्रखंड की जन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जिला परिषद की बैठक में रखा गया। जिसमें भूमि प्राप्त भवन हीन विद्यालयों में भवन निर्माण कराने की मांग की गई है।

बताते चलें कि नव प्राथमिक विद्यालय धोकड़झाड़ी, नव प्राथमिक विद्यालय सिरपुटोला बीबीगंज, प्राथमिक विद्यालय मालीटोला, नव प्राथमिक विद्यालय दर्जन टोला,नव प्राथमिक विद्यालय ठौवापाड़ा,नव प्राथमिक विद्यालय फोहीदटोला,नव प्राथमिक विद्यालय सुंदरबाड़ी,नव प्राथमिक विद्यालय वीणाटोला भेलागुड़ी,नव प्राथमिक विद्यालय,जल्लादी टोला, नव प्राथमिक विद्यालय चरकपाड़ा, नव प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला भेलागुड़ी, में भवन निर्माण कराने की मांग विभाग से की गई है। वहीं उच्च विद्यालय बीबीगंज में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षक प्रतिनियुक्ति की मांग व छात्रों की पढ़ाई लिखाई के हित को देखते हुए की गई है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल विगत दिनों रेतुआ नदी में विलीन हो चुका था।उसे मध्य विद्यालय बगुलाहागी में सिफ्ट कराने की मांग की गई है। जिससे पढ़ाई से वंचित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सके। टेढ़ागाछ में चरमराई विद्युत व्यवस्था को देखते हुए निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग विभाग से की गई है। किसानों की बदहाल सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली से चलने वाली सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग जिला परिषद के तरफ से बैठक में किया गया । मनरेगा योजना अंतर्गत चिल्हनियां एवं कालपीर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के द्वारा किए गए थे,जिसमें में मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता एवं राशि के दुरुपयोग को देखते हुए जांच की मांग बैठक में किया गया। टेढ़ागाछ की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ में जर्जर भवन निर्माण के साथ साथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बीबीगंज में स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल करने की मांग बैठक में किया गया।

2017 मे आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त हुआ था वहां आज तक पुल पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है। जिसको लेकर विभाग से पुल निर्माण कराने की मांग की गई, वही बाढ़ व कटाव को देखते हुए जल निस्सरण विभाग से पारकोपाईल द्वारा कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की गई है। कारण अभी तक जहां भी बंबू पाइलिंग एवं बांस के रोल से कटाव रोधी कार्य किया गया था। वह कारगर नहीं है इसमें विभाग के तरफ से केवल खानापूर्ति की गई थी। पथ निर्माण विभाग तरफ से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया था। जिसमें डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में घटिया सामग्री लगाने से सड़क टुटना शुरू हो गया है। इसको देखते हुए विभाग से जांच करने की मांग की गई है।

[the_ad id="71031"]

जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिप की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन