किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थाना अध्यक्ष ने बताया की थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान पहाड़कट्टा पुलिस द्वारा स्कूटी पर जा रहे दो युवक को रोककर तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक बोतल 375 एमएल विदेशी शराब मिला।
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम आदित्य दास उम्र 25 वर्षीय तथा दूसरे युवक ने सुबोदीप दास निवासी उम्र 27 वर्षीय टाकागच्छ पुण्डीबाड़ी जिला कुचबिहार के रूप में अपनी पहचान कराई है। श्री प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 70/22 दर्ज करते हुए रविबार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 149