किशनगंज /प्रतिनिधि
दहेज की मांग को लेकर बीते दिनों कोचाधामन के तेघरिया गांव में हुई विवाहिता की हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को ज्ञापन सौप कर न्याय की गुहार लगाई है ।बता दे की 9 जुलाई को दुल्फी सिन्हा का शव उसके ससुराल से मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया था ।
मृतिका के पिता निरपति सिन्हा ने बताया की पति अमीत सिन्हा और अन्य नामजद अभियुक्त मिलकर उनकी बेटी को मार कर बरामदे में फेंक दिया था, प्राथमिकी दर्ज होने बावजूद भी अनुसाधन कर्त्ता के द्वारा आज तक अभियुक्तों का गिरफ्तारी नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया की अभियुक्तगण द्वारा मुझे बार बार धमकी दिया जा रहा है कि तुम अपना मुकदमा उठा लो नहीं तो बेटी की तरह तुमलोगों को मार दूँगा ।पीड़ित परिजनों ने एसपी से मिलकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है ।वही पूरे मामले पर एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पीड़ितो को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।