ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार में हुई मारपीट में युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस 

SHARE:

कैमूर /ब्रजेश दुबे 

इ रिक्सा चालक की पिटाई से युवक की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर पंचायत भवन के सामने शुक्रवार की संध्या को ई रिक्शा चालक और एक बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई । जिसमे तू तू में में से शुरू हुई बहस देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया ।

इसी दौरान बताया जाता है की कथित रूप से भगवानपुर गांव निवासी ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसके बाद युवक को बाबू शिव गोविंद प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ,जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।

वही मृतक जगन्नाथ सेठ के भाई रामजी सेठ से पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले उनके भाई जगन्नाथ सेठ की कोलकाता के बिरला हॉस्पिटल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। जिससे संबंधित दवा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उन्हें दी जा रही थी।

 उन्होंने कहा की उनके भाई को बुरी तरह मारा गया है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात योगेश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त युवक की मौत हृदयाघात से हुई है। 

हालांकि मृत युवक का जिससे झगड़ा हुआ था उसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है ।आरोपी की तलाश में सभी जुटे हुए हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया है।वही थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने कहा की मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा ।