आदिवासी टोले में अवैध शराब के विरुद्ध बहादुरगंज पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी

बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र को कई सेक्टर में बाँटकर लगातार अलग अलग सेक्टरों में तैनात पुलिस अधिकारियों के द्वारा छापेमारी एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बाँसबारी हाट स्थित आदिवासी टोले में थानाध्यक्ष चितरंजन यादव के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान पुलिस कर्मियों के द्वारा चलाया गया।

जहां छापेमारी के पश्चात शराबबंदी से सम्बंधित कानून एवम शराब के दुष्प्रभावों की जानकारी ग्रामीणों को विस्तृत रूप से बतलाया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई