किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से टाउन थाना में विशेष भर्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा पहुंचे। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित अभियान में अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रमाण पत्र की जांच की गई।
जांचोपरांत सभी 30 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के कार्यों का बंटवारा किया जाऐगा।
योगदान से पूर्व चकाई जमुई स्थित रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिया जाऐगा। बताते चलें कि एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना और ओपी में विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 173





























