मोहनिया रेलवे स्टेशन से उतर कर बाइक से घर जाते वक्त अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

मुंबई से ट्रेन के रास्ते मोहनिया रेलवे स्टेशन उतरकर बाइक से घर जाते समय एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताते चलें कि कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी बलिस्टर खलीफा अपने बुआ के लड़का के साथ मोहनिया से बाइक से अपने गांव भीटी जा रहा था।

तभी अमेठ पुलिया के पास NH 2 पर बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार दिया । जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई जबकि मृत युवक के बुआ का लड़का भाग निकला। जिसके द्वारा इस घटना की जानकारी परिजनो को दिया गया ।

सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मोहनिया रेलवे स्टेशन से उतर कर बाइक से घर जाते वक्त अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत ,जांच में जुटी पुलिस