एक श्वान तथा 40 जवान 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल से विभिन्न वाहिनीयों में हुए स्थानान्तरित ,विदाई समारोह का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

सोमवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के प्रागंण में वाहिनी के 40 जवान अपना कार्यकाल (लगभग पाँच वर्ष) पूरा करने के बाद स्थाई तौर पर दूसरे वाहिनीयों में स्थानान्तरित हुए जिनमें वाहिनी के श्वान दस्ते का विस्फोटक पदार्थ खोजी स्वान कुल तथा उसके परिचारक के अलावा वाहिनी से स्थानान्तरित होने वाले बलकर्मी शामिल थे ।

इस अवसर पर श्री मुन्ना सिंह कमाडेण्ट 12वीं वाहिनी द्वारा स्थानान्तरित हुए बलकर्मियों को भारत-नेपाल सीमा पर रात दिन ( 24X7 ) मौसमी हालात की परवाह किये बगैर उनके द्वारा दिये गये सेवा की सराहना की, इसके साथ ही उन्हें अपने नये स्थान पर कर्तव्यों के प्रति व्यवसायिकता, अनुशासन, नियमों का पालन करने के अलावा अपने स्वास्थय पर भी ध्यान देने की बात कही तथा उनको, उनके परिवार तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके मंगलमय यात्रा की कामना की ।

इस कार्यक्रम में वाहिनी के कमाडेण्ट मुन्ना सिंह के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी काईयो अधिखो, उप कमांडेण्ट फिलेम बसता सिंह, उप कमाडेण्ट चौबा इंगोमचा, उप कमाडेण्ट साहिने सैल्यु तथा सहायक समादेष्टा संचार पदम सिंह मौना के अलावा वाहिनी के अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई