राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने किया खंडन ।कहा आरसीपी सिंह बीजेपी में नही हुए हैं शामिल
देश /डेस्क
तीन दशकों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।बता दे की जेडीयू ने इस बार उन्हें राज्य सभा नही भेजा था जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे की आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते है ।वही अब बीजेपी राष्ट्रीय कार्य समिति में शामिल होने की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आई है।
हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नही हुई है।बता दे की 7 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है की वो दो दिनों तक बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल रहे है ।उनके बीजेपी में शामिल होने की इस बात से और अधिक बल मिलता है क्योंकि राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में किसी अन्य दल के नेता शामिल नही हो सकते ?
वही दूसरी तरफ बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर का खण्डन करते हुए कहा कि खबर पूरी तरह भ्रामक है और एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आरसीपी सिंह हैदराबाद आए और एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर दिया ।