धूमधाम से श्रावणी महोत्सव का होगा आयोजन , कांवरिया सेवा समिति की अध्यक्ष बनाए गए डॉ इच्छित भारत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को बाबा भूतनाथ मंदिर गौशाला शिव मंदिर धाम में श्रावणी महोत्सव को मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । बैठक में सर्वसम्मति से कांवरिया सेवा समिति का गठन किया गया । प्रेस को संबोधित करते हुए बोल बम कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इच्छित भारत के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 की वजह से श्रावणी महोत्सव स्थगित रहा था। किंतु इस बार 2022 में धूमधाम से श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में लगभग 10,000 के संख्या में श्रद्धालु ओदरा घाट बेलवा से कांवड़ में जल भरकर गौशाला मंदिर में जल अर्पण करते हैं इसमें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी, श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए ,और किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए बोल बम कांवरिया सेवा समिति के सभी सदस्यगण आगामी 18 जुलाई को पहली सोमवार को जल अर्पण करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने में जुट गए हैं।

बैठक में कांवरिया सेवा समिति गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष डॉक्टर इक्षित भारत ,उपाध्यक्ष पंकज कुमार साह उर्फ मानू , मनोज तिवारी , अरुण यादव , सचिव मिक्की साहा उर्फ आभास साहा , सह सचिव अशोक गुप्ता, शंकर सिंह, राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष मानू साहा, एवं दिलीप चौहान, मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद अधिवक्ता, मेला मार्ट प्रभारी राजू गुप्ता, राजू चौहान , गादूलाल चौहान ,हिरावण चौहान, अमित चौहान ,सफाई प्रभारी विजय चौहान मंदिर साफ-सफाई प्रभारी बसंत गुप्ता कार्यकारी समिति सदस्य मिलन दा , बैजनाथ गुप्ता, परशुराम चौहान, संतोष चौहान ,दिलीप ठाकुर, विमल चौहान, कुमार विशाल उर्फ डब्बा को बनाया गया है ।

धूमधाम से श्रावणी महोत्सव का होगा आयोजन , कांवरिया सेवा समिति की अध्यक्ष बनाए गए डॉ इच्छित भारत