डॉक्टर्स डे पर एमजीएम के निदेशक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य चिकित्सकों को किया गया सम्मानित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

मानव के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और भगवान के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day 2022) के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा मनाया जाता है ।

उसी क्रम में  सीमांचल के चिकित्सा क्षेत्र में मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए सैकड़ों चिकित्सकों की समुचित शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ हर दिन हजारों मरीजों को निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया ।युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने डॉ दिलीप कुमार जयसवाल को पौधा बैठकर सम्मानित किया और उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की भूरी भूरी प्रसंशा की ।

वहीं माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह चिकित्सक डॉक्टर इच्छित भारत, शल्य चिकित्सक डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर  प्रणय कुणाल, डॉक्टर सारिक निजामी, एवं अन्य को भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की जब ।

पूरा देश करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है।एमजीएम के डॉक्टर घर परिवार की चिंता छोड़ कर जनता की सेवा कर रहे ऐसे भगवान रूपी डॉक्टरों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा सीमांचल क्षेत्र में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज का सेवा भाव से इलाज अनुकरणीय है ।वही इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष  सुशांत गोप, मनीष सिंहा, अरविंद मंडल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

डॉक्टर्स डे पर एमजीएम के निदेशक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य चिकित्सकों को किया गया सम्मानित