शराब के नशे में झूमते हुए आधा दर्जन शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाने के यूपी बिहार की सीमा पर ककरैत घाट से दुर्गावती पुलिस ने शराब के नशे में झूमते हुए 6 शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रेमचंद्र कुमार सिसौढा थाना कंदवा जिला चंदौली, सचिदा सिंह नुआंव, संरोज सिंह नुआंव दोनों थाना दुर्गावती लछुमन सिंह मसाढ़ी, दिनेश सिंह सराय, राकेश उर्फ़ विश्वामित्र सराय तीनो थाना रामगढ़ के बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर ककरैत घाट को पार कर शराब के नशे में झूमते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे छः लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा थाने लाई । जहां जांच मशीन के द्वारा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराए जाने के बाद पकड़े गए सभी व्यक्ति शराब के सेवन के आरोप में सही पाए गया। जिन्हें पुलिस ने पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया।

[the_ad id="71031"]

शराब के नशे में झूमते हुए आधा दर्जन शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार