नेशनल फेडरेशन ऑफ रीजनल रूरल सेवानिवृत बैंक कर्मियों की नई कमेटी गठित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रूईधासा टाउन क्लब में नेशनल फेडरेशन ऑफ रीजनल रूरल बैंक सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक आयोजित की ।बैठक की अध्यक्षता मो. नकी अनवर कर रहे थे। संगठन के असिस्टेंट जेनरल सेकेट्री अरविंद कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न पदों का गठन किया गया। 

जिसमें रविन्द्र लाल दास, अध्यक्ष, मो. शमीम अहमद अंसारी महाचिव, साकेत कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता,परवेज अख्तर सहायक सचिव व मो. आसिम कोषाध्यक्ष बनाये गए। बैठक का उद्देश्य संघटन को मजबूती प्रदान करते हुए नई कमिटी का गठन करना था। नेशनल फेडरेशन ऑफ रीजनल रूलर बैक रिटायर्ड स्टाफ के असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी अरविंद उपाध्याय ने कहा कि यह संगठन ग्रामीण बैंक के सेवनिवृत्त का देशभर में सबसे बड़ा संगठन है। 

हम सभी सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए स्थानीय स्तर से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्षरत हैं। पेंशन रेगुलेशन में सुधार के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दायर केस की सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई को निर्धारित है। हम कृत संकल्पित है की सभी सेवनिवृतों को पेंशन की प्राप्ति होगी। सेवनिवृतों को पेंशन मिले इसके लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। नयी कमेटी से संगठन को विशेष आस है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ रीजनल रूरल सेवानिवृत बैंक कर्मियों की नई कमेटी गठित