किशनगंज /सागर चन्द्रा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किशनगंज आरपीएफ के द्वारा जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में अधिकारी और जवानों ने स्टेशन परिसर पहुंचे यात्रियों को सीलबंद पानी की बोतल भेंट किया।
आरपीएफ के मानवीय संवेदना को देख यात्री दंग रह गए। भीषण उमसभरी गर्मी में ठंढ़े पानी का बोतल प्राप्त कर यात्रियों ने आरपीएफ कर्मियों को धन्यवाद कहा। इस मौके पर एस आई एन के साह, हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार, सुजय सुत्रधर, पूजा कुमारी, झरना लकड़ा सहित कई अन्य आरपीएफ कर्मी उपस्थित थे।































