तेज रफ्तार ट्रक ने अखबार विक्रेता को रौदा ,घटनास्थल पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एकता चौक पर सड़क को किया जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भभुआ मे समाचार पत्र विक्रेता मुकेश चौरसिया को बेलगाम ट्रक चालक ने मौत के घाट उतार दिया. गुस्साए नगर वासियों ने एकता चौक स्थित सड़क के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सैकड़ों नगर वासियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे बुलंद किया। कैमूर जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला के पहल पर जाम कर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि बेलगाम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने एवं समाचार पत्र विक्रेता के परिजनों को यथाशीघ्र आर्थिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत दुमदुम गांव निवासी जगदीश चौरसिया के पुत्र 20 वर्षीय मुकेश चौरसिया नगर निकाय भभुआ में समाचार पत्र होम डिलीवरी के दौरान जयप्रकाश चौक देवी जी रोड के रास्ते साइकिल से जा रहे थे तभी बेलगाम ट्रक ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग खड़ा हुआ। मुकेश चौरसिया को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर जाते वक्त मोहनिया के आसपास मुकेश चौरसिया ने दम तोड़ दिया। मुकेश चौरसिया के दम तोड़ने से समाचार पत्र विक्रेताओं ने एकता चौक को जाम कर दिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने अखबार विक्रेता को रौदा ,घटनास्थल पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एकता चौक पर सड़क को किया जाम