शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय


पौआखाली नगर पंचायत के शिशागाछी मुहल्ले में शनिवार के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जाता है कि शौचालय के निर्माणाधीन टंकी में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मसूद आलम और मरगुब आलम पिता जाहिदुर्रहमान की इस घटना में मौत हो गई है। मसूद आलम की तो तत्काल ही मौत हो गई थी।जबकि मृतक का छोटा भाई मरगुब की हालत पहले नाजुक बताई गई फिर इलाज के लिए किशनगंज जाने के क्रम में उनकी भी मौत हो गई है।

बताया जाता है कि मरगुब अपने बड़े भाई मसूद आलम को बचाने के लिए टंकी में उतरा था। इस दौरान वह दम घुटने से वह मूर्छित हो गया था जिसे परिजनों ने आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए किशनगंज लेकर गया, लेकिन वह बच नही सका। उधर इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक मसूद आलम और मरगुब आलम के घर कोहराम मच गया है। परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। इस घटना से शिशागाछी मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दौड़े भागे मृतक के घर पहुँच शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे थें।

बताया जाता है कि मृतक मसूद आलम अपने शौचालय के निर्माणाधीन टंकी का सेटरिंग खोल रहा था कि उसी दौरान उनका दम टंकी के अंदर घुटने से उसकी तत्काल ही मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना पर स्थानीय लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम