किशनगंज/प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को 6 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।बीजेपी द्वारा दिए गए ज्ञापन में जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, इंट्री के काले कारोबार पर रोक,पशु तस्करी पर रोक सहित अन्य मांग की गई । बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की जिले में वर्षो से अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है और इन नर्सिंग होम में आए दिन न सिर्फ गरीब मरीजों का भैया दोहन किया जाता है बल्कि अभी तक इनकी लापरवाही से कई मरीजों की मौत तक हो चुकी है ।
वही उन्होंने कहा की जिले में इंट्री का धंधा एक बार फिर तेजी से फलफूल रहा है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है । श्री गोप ने कहा की उनके द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के लिए एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा संचालन हेतु का सुझावदिया गया है साथ ही पशु तस्करी रोकने की मांग सहित अन्य मांग की गई है ।जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।वही शिष्टमंडल द्वारा बरसात के इस मौसम में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाने की मांग भी की गई । प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक शामिल थे ।
