टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित फुलवरिया बाजार में जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है। नाला निर्माण नहीं होने से जगह जगह सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलजमाव के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे बदबू बाहर निकल रहा है ,बताते चलें कि इसी रास्ते से लोग पोस्ट ऑफिस, विद्यालय, मंदिर, ग्राम कचहरी, एवं बाजार जाने का मुख्य रास्ता है।

लेकिन हल्की सी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो जाता है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से नाला निर्माण कराने की मांग की है।सरकार व विभाग स्वच्छता अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो स्वच्छता अभियान टाय टाय फिश नजर आ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फुलवरिया बाजार से लाखों की राजस्व सरकार लेती है लेकिन जल निकासी को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है जिससे अलग-अलग जगहों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है अभी मानसून दस्तक हीं दिया है तो अभी यह हाल है आने वाला दिन में क्या होगा क्या जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है।