नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा – नेगी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में एसएसबी माफीटोला द्वारा मध्य विद्यालय लालपानी फतेहपुर में नशे से जागरुकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।बता दे की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एसएसबी द्वारा व्यापक पैमाने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

कार्यशाला में मौजूद एसएसबी अधिकारी विद्या प्रकाश नेगी ने ग्रामीणों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा की नशा एक बुराई है और इससे न सिर्फ परिवार बल्कि समाज पर भी गहरा असर पड़ता है । उन्होंने लोगों को नशा ना करने, इससे होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसएसबी अधिकारी श्री नेगी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है।

वही एसएसबी के जवानों ने अभिभावकों से अपील कर कहा कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें,और उसपर हमेशा नजर बनाए रखे ,क्योंकि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते।अधिकारियो ने कहा नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे।इस मौके पर एसएसबी अधिकारी विद्या प्रकाश नेगी, प्रधानाध्यापक शमशाद आलम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक एवं एसएसबी जवान मौजूद रहे।

नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा – नेगी