उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित पहुंचे किशनगंज, चमड़ा उद्योग की स्थापना के लिए भूमि का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को श्री पंकज दीक्षित निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के द्वारा किशनगंज जिले में चमड़ा उद्योग की स्थापना की संभावना के लिए ठाकुरगंज प्रखण्ड के तातपौआ पंचायत के भेलागुरी गाँव में NH-327 ई0 के लगभग 1-2 किलो मीटर के अन्दर में, कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट एवं किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल में भूमि का निरीक्षण किया गया ।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि भूमि के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल की जमीन नदी की जमीन है, जो उद्योग संस्थापन की दृष्टि से कम उपयुक्त पाया गया। ठाकुरगंज प्रखण्ड के भेलागुरी में उपलब्ध जमीन के आस-पास घनी आबादी है तथा मुख्य पहुॅच पथ से काफी दूर है। कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट की जमीन में वर्तमान में विद्यालय संचालित है।

श्री पंकज दीक्षित के द्वारा अपर समाहर्त्ता किशनगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को समन्वय कर कोचाधामन प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट के बड़े भूभाग की जमीन को चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री पंकज दीक्षित, निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के साथ श्री श्रीकान्त शास्त्री, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के अलावे अपर समाहर्त्ता किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, श्री राशिद आलम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किशनगंज, श्री मंजूर आलम वरीय उप समाहर्त्ता किशनगंज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र किशनगंज, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित पहुंचे किशनगंज, चमड़ा उद्योग की स्थापना के लिए भूमि का किया निरीक्षण