किशनगंज /सागर चन्द्रा
विगत दिनों से जारी भारी बारिश के कारण किशनगंज और आसपड़ोस के इलाकों में सर्पदंश की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। गुरुवार को सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित दो महिला सहित कुल चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने के कारण पोरलाबाड़ी निवासी बीकेश कुमार राय, सुरजापुर निवासी मो.रागीब अंजुम, खगड़ा हवाई अड्डा निवासी नूतन कुमारी और बहिचाकुट्टी निवासी नीलम देवी की जान बच गई।
सभी पीड़ितों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। इसके बावजूद भी अस्पताल कर्मी उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 183





























