कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
गुरुवार को भैंस चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी 54 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली की चपेट में आया वृद्ध सारंगपुर गांव निवासी स्वर्गीय गुप्ति पासवान के 54 वर्षीय बेटे पारसनाथ पासवान बताये जाते है.घटना के सम्बंध में पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुचे मृतक के घरवालों के कहना था कि,गुरुवार को घर के भैंसों को लेकर उसे गोड़हन के सिवाना में चराने गये हुए थे. लेकिन,दोपहर बाद चरने गयी भैंस घर लौट आयी ।
लेकिन भैसों के साथ गये पारसनाथ नही लौटे तो घरवाले उन्हें ढूंढने निकले तो गोड़हन गांव के सिवाना में पिपल के पेड़ के नीचे गिरा पाया.करीब जाकर देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी.इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुचे जहां सदर थाने की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला झुलसी बता दें कि आज आकाशीय बिजली गिरने से भगवानपुर थानाक्षेत्र के पहड़िया गांव की एक महिला झुलस गई.झुलसी महिला पहड़िया गांव निवासी नचक विंद की पत्नी प्यारी देवी बतायी जाती है.हादसे के सम्बंध में बताया जाता है कि दोपहर में महिला अपने घर के आंगन में काम कर रही थी इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके घर पर गिर पड़ा जिसके चपेट में उक्त महिला आ गयी.घटना के बाद झुलसी महिला को ईलाज के लिये परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया.जहां भर्ती कर महिला का ईलाज किया जा रहा है.डॉक्टर के अनुसार महिला फिलहाल खतरे से बाहर है।