किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 9 मे पंद्रहवी वित्त आयोग टाईड योजना के तहत नाला निर्माण कार्य का बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अबू बकर के द्वारा की गई ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान, आवास सहायक अभिनंदन,जावेद आलम , शमीम आलम, कैयुम आलम, मोकिम आलम, आदि उपस्थित थे। योजना के लिये कुल 7,44,380 रुपये की राशि खर्च की जा रही है। नाला का निर्माण फुलबरिया बांध से होते हुए अन्य जगहो तक जायेगी।
इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुखिया अबू बकर ने लोगो से कहा इस योजना को जल्द से जल्द पुरा करवाने का आश्वासन दिया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 156





























