दिन के उजाले में नौकरी और रात में छिनतई की घटना को देते थे अंजाम
किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय बस स्टैंड के समीप युवक से मोबाइल छीनकर फरार होने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पूर्व पुलिस ने कटिहार निवासी मुकेश कुमार और विरेन्द्र कुमार राय का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया।
जांच में फिट पाये जाने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गत सोमवार रात दोनों बदमाशों को पीड़ित ने स्थानीय लोगों की सहायता से धरमगंज रेलवे फाटक के समीप पकड़ लिया। लोगों ने जमकर पिटाई के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। विरेंद्र जिओ मारकेटिंग मैनेजर और मुकेश अप्पो मोबाइल में सेल्स एक्सूटिव के पद किशनगंज मे कार्यरत है। दोनों आरोपी दिन के उजाले में नौकरी और रात के अंधियारे में छिनतई की घटना को अंजाम देता था।
दोनों कुख्यात कोढ़ा गैंग के संपर्क में भी था।आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष भी कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने गिरोह मे लाइनर की भुमिका निभाने वाले मोतीबाग निवासी रोहित चौहान पिता उत्तम चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

