सर्पदंश के मामलों में इजाफा,महिला सहित तीन लोगो को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विगत दिनों से जारी भारी बारिश के कारण किशनगंज और आसपड़ोस के इलाकों में सर्पदंश की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। मंगलवार को सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित महिला सहित तीन लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने के कारण हुड़हुड़िया गांव निवासी 19 वर्षीय पियुष पिता करण प्रसाद, पाटकोई निवासी 26 वर्षीय खफूजा बेगम पति शाह आलम और रूईधासा निवासी 12 वर्षीय विमल यादव पिता सुनील यादव की जान बच गई।

सभी पीड़ितों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। इसके बावजूद भी अस्पताल कर्मी उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई