किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बीएसएफ, एसएसबी के पदाधिकारीगण, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवम सीमावर्ती थानों के एसएचओ के साथ अवैध पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि छापेमारी टीम तत्काल प्राप्त सूचना के आधार पर हमेशा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी सूचना संकलन की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया गया।मालूम हो की 15.06.2022 को देर रात सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज एवं अचंल अधिकारी, किशनगंज के साथ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में पशुओं से लदे दो बड़े वाहनों को सघन छापेमारी के दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर जप्त किया गया था।


