कैमूर के चांद में सेना के जवान की गला काट कर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चांद थाना क्षेत्र के चांद बाजार में गुरुवार की रात बेखौफ अपराधियों ने घर में सो रहे असम राइफल्स के जवान की गला काटकर हत्या कर दी शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली पूरे इलाके में सनसनी फैल गई अपराधियों ने इस घटना का अंजाम चांद थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दिया है हत्या किस लिए की गई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि चांद बाजार में शशिभूषण तिवारी अपना मकान बनवा रहे थे।

गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के बरामदे में बेड पर सोए थे इसी बीच गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे बदमाशों ने कुदाल से उनका गला काट कर हत्या दिया। शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों की नजर शशि भूषण तिवारी पर पड़ी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गई। हालांकि अभी तक मृतक के परिवार के द्वारा इस घटना में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक चांद बाजार निवासी शशिभूषण तिवारी असम राइफल्स में नौकरी करते थे। पिछले एक माह से चांद बाजार में ही अपना मकान बनवाने में जुटे हुए थे। शाम होते-होते मकान का काम बंद हो जाने के बाद वे अपने अंडर कंस्ट्रक्शन मकान पर ही सोते थे।

इसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। हत्या के पीछे की असल वजह क्या है अभी सामने नहीं आया है। परिवार वाले भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उनके द्वारा बनवाए जा रहे मकान में लगे हुए मजदूरों की मजदूरी को लेकर शायद विवाद था और हत्या के पीछे कहीं वही वजह तो नहीं है। लेकिन यह भी माना जा रहा है कि मजदूरी के सवाल पर किसी की हत्या नहीं की जा सकती। सबसे बड़ी बात यह कि जिस जगह पर असम राइफल्स के जवान शशि भूषणतिवारी की कुदाल से गला काट कर हत्या को अंजाम दिया गया है वहां से चांद थाने की दूरी महक 100 से 200 मीटर की है इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को बहुत बेहतरीन ढंग से घटना को अंजाम दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई