अररिया :नरपतगंज से फारबिसगंज सिताधार पुल के समीप तक रेल ट्रैक बिछाने का कार्य हुआ पूर्ण ,लोगो में हर्ष का माहौल

SHARE:

बिपुल विश्वास/ फारबिसगंज।

पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज — सहरसा रेल खंड के नरपतगंज से फारबिसगंज सिताधार पुल के समीप तक गुरूवार की देर शाम तक रेल ट्रेक बिछाने का काम संबंधित विभाग के द्वारा पूर्ण कर लिए जाने के बाद देर रात तक नरपतगंज से फारबिसगंज के सिताधार पुल तक ट्रायल रेल इंजन के पहुंचने की संभावना के बाद स्थानीय लोगो मे काफी हर्ष देखा गया.रेल ट्रैक को बिछाने का काम बड़े ही तेजी के साथ समाप्त करने के बाद स्थानीय लोगो ने समाजसेवी वाहिद अंसारी व युवा व्यवसायी इजहार अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता आरके मिश्रा,डिप्टी इंजीनियर कंस्ट्रक्शन संजय कुमार,पीडब्ल्यूआई एसी राय,आईओडब्लू अमितेश कुमार व सुधीर कुमार को माला पहना कर भव्य स्वागत किया व रेलवे ट्रेक को तेजी से बिछाने व ट्रेक बिछाने के कार्य को संपन्न कराये जाने पर उन्हें बधाई दी.

इस मौके पर समाजसेवी वाहिद अंसारी ने अधिकारियों से मांग किया कि प्लासी रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रेक के दोनो किनारे घनी आबादी है इस लिए दोनो साईड लोहा का जाली बनाया जाय.इस मौके पर सहायक अभियंता आरके मिश्रा ने कहा कि रेल ट्रैक बिछाने का काम पूरा किया गया है देर रात तक ट्रायल रेल इंजन फारबिसगंज के सिताधार तक पहुंचेगा.उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से क्लियर कर देंगे ।

उसके बाद सीआरएस निरीक्षण होगा सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन का परिचालन हो सकेगा.उन्होंने आगे बताया कि बाय पास बनाया गया है। सिताधार के पास जोगबनी वाली ट्रेक में बायपास बना कर जोड़ा जा रहा है.कहा कि सिताधार के पास मेजर ब्रिज है बरसात के बाद एक महीने के बाद ब्रिज भी बनाया जाएगा ब्रिज बनने के बाद उसी ब्रिज से ट्रेन को रेलवे स्टेशन तक ले जाया जायेगा.

ईधर नरपतगंज से फारबिसगंज सिताधार तक रेलवे ट्रेक को बिछाने का कार्य पूरा कर लिए जाने व देर रात तक नरपतगंज से फारबिसगंज के सिताधार तक ट्रायल रेलवे इंजन के पहुंचने की खबर से जहां स्थानीय लोगोके हर्ष है वही ट्रायल रेल इंजन की सिटी सुनने के लिए लोग बेताब दिखे. नरपतगंज से फारबिसगंज के सिताधार तक देर रात तक ट्रायल रेल इंजन के पहुंचने की खबर से फारबिसगंज के लोगों में इस रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य जल्द पूरा होने की आस जग गयी है.

मालूम हो कि 20 जनवरी 2012 को फारबिसगंज से राघोपुर के बीच लिया गया था मेगा ब्लाक.01 दिसंबर 2015 को राघोपुर से थरबिटिया के बीच लिया गया था मेगा ब्लाक.25 दिसंबर 2016 को थरबिटिया से सहरसा के बीच हुआ था मेगा ब्लाक।

सबसे ज्यादा पड़ गई