कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
एक तरफ पत्थरबाजी तो दूसरी तरफ ट्रेन में लगाई आग जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। जहां जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों ने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल कर दिया है। छात्रों के आंदोलन में जहां एक तरफ पुलिस बल के ऊपर पथराव किया गया ।वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी।

बता दें केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए नई योजना लागू की जा रही है जिसका नाम अग्निपथ योजना है जिसे लेकर कैमूर सहित बिहार के कई जिलों में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। कई जगहों पर पथराव किया गया तो कई जगहों पर पथराव के साथ-साथ रेल जामकर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया । इसी क्रम में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को सुबह हजारों हजार की संख्या में उपस्थित छात्रों के द्वारा ट्रेन को रोककर रेल जाम कर दिया गया। इतना ही नहीं छात्रों के द्वारा पुलिस बल के ऊपर पथराव भी किया गया वही ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी एवं मोहनिया डीएसपी दोनों पदाधिकारियों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

मोहनियां कैमूर भभुआ रोड स्टेशन पर आज भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर ट्रेन को भी जला दिया सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सेना में संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती का विरोध कर रहे हैं इस योजना के तहत केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए नौकरी दी जानी है सेना में शामिल होकर देश सेवा के जज्बा रखने वाले युवकों ने 2 साल से सेना में भर्ती नहीं होने का भी विरोध दर्ज कराया है जिस तरीके से भारतीय सेना भर्ती के प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।इसको लेकर आज सभी जगह छात्रों के द्वारा कही सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कही रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विरोध कर रहे हैं उन्होंने यह भी मांग किया है सरकार के द्वारा जो बदलाव किया गया है। वह बदलाव जल्द से जल्द हटाया जाए।