Search
Close this search box.

पुलिस ने चार नशेड़ियों को किया गिरफ्तार,स्मैक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस ने नशा का सेवन कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शनिवार दोपहर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सादे लिवास में शहर के छेदिया बगान में छापेमारी की और रमजान नदी किनारे निर्माणाधीन मकान में अपराध की योजना बना रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें थाना लाया गया।

जहां सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी टीम में एसआई रामलाल भारती, प्रशिक्षु एस आई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे।वही दूसरी तरफ टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक पुड़िया स्मैक के साथ एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने माधवनगर निवासी विकास मल्लिक पिता गुलगुल मल्लिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें कि पुलिस ने इससे पहले भी कई बार आरोपी विकास को नशा के लिए चोरी करने के आरोप में जेल भेजा था।

पुलिस ने चार नशेड़ियों को किया गिरफ्तार,स्मैक बरामद

× How can I help you?