अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75 वां जन्म दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
कार्यकर्ताओ ने लालू प्रसाद यादव के 75 वे जन्मदिन को सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में केक काटकर मनाया।मालूम हो की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर क्रांति कुवर एवं राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।
कार्यक्रम के मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने कहा जरूरतमंद की आवाज बुलंद रहे, सत्य की राह अविचल रहे, सिद्धांत की राजनीति निरंतर रहे, शोषित को न्याय त्वरित मिले, वंचित को अधिकार हक से मिले, बराबरी का समाज हो जनता का राज हो ,ऐसे आवाज को बुलंद करने वाले आज पूरा अररिया जिला लालू प्रसाद के 75 में जन्मदिन को हर्ष उल्लास के साथ सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है। अररिया जिला के तमाम कार्यकर्ताओं एवं जनमानस की ओर से लालू प्रसाद को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं कार्यक्रम में दर्जनों राजद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



























