किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा पोठिया प्रखंडान्तर्गत क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, छत्तरगाछ एवं कुसियारी का निरीक्षण किया गया।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन, छत्तरगाछ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पंचायत सरकार भवन, छत्तरगाछ अंतर्गत भवनों का Super Structure Work पूर्ण हो चुका है तथा रंगाई-पोताई का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सरकार भवन के बाहरी दिवारों का प्लास्टर जहाँ-तहाँ क्षतिग्रस्त पाया गया।
उपस्थित तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया कि विगत् दिनों हुई भारी ओलावृष्टि के कारण भवन का प्लास्टर कहीं-कहीं उखड़ गया है। जिसपर निर्देश दिया गया कि सर्वप्रथम जिन दिवारों का प्लास्टर उखड़ गया है, उसे झाड़कर पुन: प्लास्टर कराया जाय और जहाँ कहीं भी कोर टूटा है, उसे ठीक कराकर पुट्टी कराते हुए रंगाई-पोताई का कार्य किया जाय। साथ ही उपस्थित मुखिया को उक्त निर्माणाधीन भवन की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ।
वही उन्होंने कुसियारी का भी निरीक्षण किया ।जहा पाया गया कि उक्त पंचायत सरकार भवन के मुख्य भवन के भूतल का Roof Casting तक कार्य पूर्ण हुआ है। निर्माण कार्य संतोषप्रद पाया गया तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित तकनीकी सहायक को निदेश दिया गया।उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशनगंज भी मौजूद रहे।































