मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई बाइक रैली
बाइक रैली निकालकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को करवाया अवगत
राज्य सभा के सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की होगी जीत :प्रदेश अध्यक्ष
किशनगंज /संवाददाता
सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के विकास और विश्वास के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयूमो किशनगंज द्वारा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर रोड केलटेक्स चौक से विकास तीर्थ यात्रा (बाइक रैली) को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल विधान पार्षद दिलीप जयसवाल जिला प्रभारी मनोज सिंह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बढवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गौप ने पार्टी का झंडा दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जयसवाल ने कहा कि आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा है मोदी हटाओ जबकि हमारी सरकार का गरीबों का उत्थान, ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के विश्व के सामने खड़ा है। पिछले 8 वर्षों में भारत के प्रगति ने विकास के कई अवरोधों को पार किया है,और हज़ारों अंधेरे गाँव बिजली से रोशन हुए है लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेना आसान हुआ ,करोडों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज 2024 तक सभी को आवास ,पीएम किसान संम्मान निधि के दायरे में 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में लाखों करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई। करोडों ग्रामीणों के घरों में पाइप से पीने की शुद्ध पानी मीले इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत के साथ शौचालय निर्माण व मुफ्त रसोई गैस व चूल्हे देने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये गये।कहा कि 2014 में जहाँ देश मे 7 एम्स थे आज 22 है ।
उसी तरह 387 की जगह 606 मेडिकल कॉलेज,16की जगह 23 आईआईटी 720की जगह1043 विश्विद्यालय तो 13 के वनिस्पत 20 आईआईएम विकास की गति को दर्शाता है,तो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए चुनोती बने धारा 370 को कश्मीर से खात्मा कर सदियों पुराने सँघर्ष के सुखद परिणाम अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो या आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट तीन तलाक की समाप्ति,भारत के करूणा के प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून बनाने की बात हो या फिर भारत केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना ये सभी कार्य मोदी सरकार में हुए। वहीं विधान पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल मे पूरा विश्व याद रखेगा की अबतक की सबसे बड़ी वैश्विक आपदा में भी दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज गरीब कल्याण अन्न व रोजगार योजना एवं मुफ्त वेक्सीनेशन योजना को सफलता पूर्वक लागू कर देश वासियों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है।
डॉ जायसवाल ने कहा की 2014 से बीजेपी हर साल जनता के बीच जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करती है,हम जय प्रकाश नारायण के सिद्धांतो पर चलते है ।हमने उस भ्रम को तोड़ दिया है की नेता जी पांच साल बाद ही क्षेत्र में आते है।वही उन्होंने कहा की जातीय सर्वे के हमेशा पक्ष में बीजेपी रही है ।साथ ही आगामी राज्य सभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस और विरोधी दलों के तमाम साजिशों को दरकिनार करते हुए पार्टी के सभी राज्य सभा उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे एम
युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने कहा कि हमे गर्व की हमारी पार्टी भाजपा ने देश को सर्वाधिक कार्य करने वाला प्रधानमंत्री दिया ।जिनके अगुवाई में तुष्टिकरण के बदले सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर सीमा सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
कहा कि 2014 से पहले भारत भ्र्ष्टाचार, घोटाले, भाई भतीजावाद,क्षेत्रीय भेदवभाव, देश भर फैले आतंकी संगठनों के उस दुष्चक्र से इन8 वर्षों में ना सिर्फ बाहर निकल रहा है बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव काल मे नये भारत अर्थात आत्म निर्भर भारत के संकल्प से देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की नींव रख रहा है। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री गौप एवं श्री कौशिक ने बताया कि यह बाइक रैली 75 किलोमीटर तक जाएगी इस दौरान दर्जनों स्थानों पर युवा चौपाल और आम लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार के उपलब्धि और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लोगों को जागरूक भी करेगी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष साहिल कुमार, धीरज दास, जिला महामंत्री राकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष राहुल साह, शुभम साह, मनोज सिंह, दीपक, पप्पू,चौहान रौशन कुमार,कौशल आनंद सहित सेकडों युवा कार्यकर्ता बाइक के साथ भागीदारी दे रहे थे।