पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे किशनगंज,विकास कार्यों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

बुधवार को श्री गोरखनाथ आयुक्त, पूर्णिया- -सह-कोशी प्रमंडल के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला विकास प्रशाखा के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में चल रहे योजनओं, विकासात्मक कार्यों, प्राप्त जन शिकायतों एवं प्राप्त पत्रों के निष्पादन की समीक्षा की गई तथा निरीक्षण के क्रम में पायी गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। खासकर जन शिकायत से संबंधित मामलों को निष्पक्षतापूर्ण निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी / कर्मियों को कार्यों के प्रति संवेदनशील रहने एवं त्वरित निष्पादन करने हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया।

आयुक्त द्वारा जिला विकास प्रशाखा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पायी गई कमियों को दूर करने एवं प्राप्त पत्रों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त किशनगंज, श्री श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्त्ता किशनगंज, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला विकास प्रशाखा के कर्मी उपस्थित थे।

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे किशनगंज,विकास कार्यों का लिया जायजा