राशिफल :शनिवार,4 जून 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शनिवार , तिथि पंचमी, विक्रम संवत 2079,पक्ष शुक्ल,आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें

प्रस्तुति/ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा । योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगें तो आपको फायदा जरूर होने वाला है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा ,दोस्ती प्रगाढ़ होगी । आज बेवजह अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियाँ आएँगी।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष राशि : आज का दिन है रहने वाला है । किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है। आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है । आज जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफा देने का मन बनायेंगे। इससे रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। कार्यालय में आज आपका काम देखकर बॉस आपकी पदोन्नति की बात करेंगे। साथ ही आपकी सैलरी में बढ़ोतरी भी करेंगे।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

मिथुन राशि :-आज का दिन बेहतरीन रहेगा । इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है । आज आप काम के प्रति सचेत रहें कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है । छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग प्राप्त होगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।






कर्क राशि :-आज आपका दिन मिला जुला रहेगा।यात्रा के योग है जो की लाभदायक रहेगा। आपका कठिन परिश्रम से सफलता मिलेगी। आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित करेगा। अगर आज कोई नया मकान खरीदना चाह रहे हैं तो दिन आपके लिये शुभ है । आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आयेंगे। लवमेट्स कहीं घूमने जायेंगे ।

सिंह राशि :-आज का दिन सुंदर है।भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी।पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा । कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी । किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा । धन लाभ के योग हैं।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या राशि :-आज का दिन सुंदर रहेगा।धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी। आज कोई व्यक्ति आपके करियर के लिए खास साबित होगा । सही दिशा में परिश्रम करेंगे जिससे ज्यादा काम निपटा लेंगे । आज किसी संस्था द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा । नौकरी कर रहे लोगो का आज प्रभाव जमेगा । दूसरे शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली । 






तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहने वाला है । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन अचानक धनलाभ करायेगा।आज आपको अपने दोस्तों से बाते शेयर कर के अच्छा महसूस होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी । बच्चे पिता से किसी खिलौने को खरीदने की जिद करेंगे । मेडिकल क्षेत्र से जुडे लोगों को फायदा होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृश्चिक राशि :आज का दिन बहुत सुंदर है। बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आज आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा । पुराने किये हुये कार्यों का आज अच्छा परिणाम मिलने वाला है । जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा । आज ऑफिस के कार्यो से लाभ होने की सम्भावना बन रही है । करियर में आज कुछ अच्छे बदलाव होने वाला है । जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी ।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

धनु राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा। भाग्योदय होगा ,कार्यों में सफलता मिलेगी। आज अपना धैर्य बनाये रखे। आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे । दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी । इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी, जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा ।स्वस्थ्य ठीक रहेगा।






मकर राशि :आज का दिन मिला जुला रहेगा।आत्म विश्वास से लबरेज रहेंगे। आज आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेंगे । इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परिक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । विवाहित आज जीवन साथी की बात मानेंगे तो रिश्तों में मिठास बढ़ेगी । विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे ।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कुम्भ राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा ।साथ ही रिश्ते में और मिठास बढ़ेगी ।धन लाभ के योग हैं । दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा ।आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें, वरना आपका अधिक समय फिजूल के कामों में निकल जायेगा । दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बनी रहेंगी ।

मीन राशि :आज का दिन मिला जुला रहेगा।कार्य में सफलता मिलेगी।कही निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। इससे आप नुकसान से बचें रहेंगे । आज शाम को बच्चों के साथ खेलने से मानसिक तनाव कम होगा । इस राशि के नवविवाहित आज कहीं बहार डिनर करने जायेंगे ।प्रेमी जोड़े एक दूसरे की भावनाओ को समझेंगे।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।










राशिफल :शनिवार,4 जून 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन