कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास कर्मनाशा नदी के तट पर हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाई किया गया। जिसमें एक पोकलेन एवं पांच डंपर जप्त किया गया। बता दें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैया गांव मे कर्मनाशा नदी के तट पर कई दिनों से डंपर से अवैध खनन का कारोबार चल रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी भभुआ, एसडीपीओ मोहनिया, एसडीएम मोहनिया, अंचलाधिकारी दुर्गावती एवं थानाध्यक्ष दुर्गावती के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाई किया गया।
जिसके दौरान एक पोकलेन मशीन एवं पांच डंपर जप्त कर लिया गया जबकि पुलिस को देख कर वहां खुदाई करा रहे लोग एवं चालक फरार हो गए। यह कार्रवाई शनिवार को देर रात की गई । बता दें कि दुर्गावती में इस समय NH -2 पर अंडर पास का निर्माण कार्य जारी है जिसमें बालू मिट्टी की काफी आवश्यकता है इसे लेकर क्षेत्र के कई लोगों के द्वारा अवैध तरीके से इसमें बालू मिट्टी की सप्लाई की जा रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसमे पोकलेन मशीन एवं पांच डंपर तो जप्त हो गए लेकिन इस अवैधधंधा में संलिप्त लोग फरार हो गए। सबसे बड़ी बात है कि जब तक इस अवैध कारोबार को करने वाले लोगो के उपर कार्यवाई नहीं होती है तब तक अवैध धंधा को रोक पाना बहुत मुश्किल होगा।