नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य जारी, भभुआ एसडीएम साकेत कुमार ने दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले मे नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता सूची में संशोधन का कार्य जारी है जिनका भी नाम मतदाता सूची में गलत छपा है या कोई भी त्रुटि है उसके लिए दावा आपत्ति पत्र लिया जा रहा है। जिनको भी मतदाता सूची में सुधार करवाना है 28 मई से 10 जून तक आवेदन दे सकते हैं।






वैसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दो जगह है उसे काट कर एक जगह किया जाएगा । लोगों की सुविधा के लिए मतदाता सूची विखंडन के कार्य को लेकर प्रखंड वार कैंप लगाकर लोगों से आवेदन पत्र लिया जा रहा है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लोगों को सूचना दे दी गई है जिनका भी नाम दो जगह अपनी इच्छा अनुसार आवेदन देकर एक जगह करा लें । यदि वे नहीं कराते हैं तो उन्हें चिन्हित करके बुलाया जाएगा और उनसे दावा आपत्ति पत्र भरवा कर उनका नाम एक जगह किया जाएगा।






नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य जारी, भभुआ एसडीएम साकेत कुमार ने दी जानकारी