चार भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्रियों वाला नेपाल का विमान लापता ,तलाश जारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

 नेपाल की तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट लापता हो गई है।इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद चार भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्रियों वाला एक विमान लापता हो गया।नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि तारा एयरलाइंस का ट्विन-ऑटर विमान मस्टैंग से पोखरा जा रहा था।






यह हवाई जहाज स्थानीय समयानुसार सुबह 9.55 बजे पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ा था, जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है, लेकिन मुस्तांग के लेते इलाके में पहुंचने के बाद इसका संपर्क टूट गया ।रिपोर्ट्स के मुताबिक लापता एयरक्राफ्ट की तलाश जारी है ।नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने मीडिया को बताया कि गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा में दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है। 






चार भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्रियों वाला नेपाल का विमान लापता ,तलाश जारी