किशनगंज : चोरी के बढ़ते मामलों के बाद सक्रिय हुई पुलिस, चार आरोपियों के साथ दो नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में लगातार घटित हो रही चोरी की घटना पर विराम लगाने के लिए टाउन थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार आरोपियों के साथ साथ दो नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया।






तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी के गहने बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रूईधासा वार्ड नंबर23 निवासी मोहसीन पिता इदरीस, मसूद आलम पिता जाकिर हुसैन के साथ साथ लाइन खानकाह गुलबस्ती वार्ड नंबर 16 निवासी मो.चुन्ना पिता अलाउद्दीन और मो.शमशाद आलम पिता मो.शमशेर के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि गिरफ्तार दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है।









किशनगंज : चोरी के बढ़ते मामलों के बाद सक्रिय हुई पुलिस, चार आरोपियों के साथ दो नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया