किशनगंज :छत्तरगाछ में बस स्टैंड ना होने से यात्री परेशान ,बस स्टैंड निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /कासिम अल कौसरी

किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित छत्तरगाच्छ बाजार में बस स्टैंड ना होने के कारण मुख्य सड़क पर ही टेम्पू व बस के ठहराव ओर लगे रहने के कारण राहगिरों का काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा है,राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों को हादसे की आशंका हमेशा बनी रहतीं हैं।बताते चलें कि पोठिया प्रखंड के छत्तरगाच्छ बाजार में बस स्टैंड न होने के कारण चालक सड़क के किनारे ही बस और टेम्पो को खड़ा कर सवारियां भरते हैं।यात्रियों को भी सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।

छत्तरगाच्छ बाजार के टेम्पो चालक व लोगों ने यहां बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की है।बताते चले कि छत्तरगाच्छ बाजार सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाली बाजार के साथ पोठिया प्रखंड का सबसे बड़ा और मुख्य बाजार हैं।यहाँ कई पंचायतों के ग्रामीण हाट व खरीददारी करने आते हैं,जिस कारण अधिक भीड़ भाड़ रहती हैं।

ख़ासकर किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर अधिक भीड़ रहती हैं।बस स्टैंड ना होने की वजह से टेम्पो चालक अपने वाहनों को रोड के किनारे ही लगा देते हैं जिससे दुकानदारों,चालकों व परिचालकों के साथ यात्रियों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।वही बस स्टैंड ना होने से भीषण गर्मी के बीच टेम्पो या बस पकड़ना यात्रियों पर भारी साबित होता है।क्षेत्र वासियों व वाहन चालकों नें स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन व सम्बंधित विभाग का ध्यान आकर्षित कर बस स्टैंड बनवाने की मांग की हैं।









किशनगंज :छत्तरगाछ में बस स्टैंड ना होने से यात्री परेशान ,बस स्टैंड निर्माण की मांग