किशनगंज /टेढ़ागाछ / विजय कुमार साह
जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने शनिवार को उप विकास आयुक्त किशनगंज से मिलकर टेढ़ागाछ क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर यथाशीघ्र कार्य करने का डीडीसी ने जिला परिषद सदस्य को आश्वासन दिया। जिप सदस्य खोशी देवी ने बताया की टेढ़ागाछ प्रखंड में हर साल बाढ़ की वजह से हजारों लोग विस्थापित होते हैं और सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में विलीन हो जाती है।
जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस साल बाढ़ में ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिए कटाव एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी उनके द्वारा डीडीसी मनन राम को दी गई है।जिप सदस्य खोशी देवी ने बताया की तमाम मामलो पर सार्थक चर्चा हुई है और डीडीसी श्री राम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर जल्द ही कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।।