कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)):
कैमूर नप अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान एक माह तक रहेगा जारी,सौंपा जायेगा सीएम को ज्ञापन
भभुआ सदर.प्रीपेड स्मार्ट मीटर की समस्या को हल करने,होल्डिंग टैक्स में कमी सहित छह सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य द्वारा शहर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी गयी.इस दौरान शहर के सभी वार्डो में लोगों को जागरूक करने व हस्ताक्षर लेने को लेकर 25 रथ भी रवाना किया गया.जानकारी के अनुसार यह अभियान अगले एक महीने तक जारी रहेगा और इस दौरान 11 हजार शहरवासियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे.इसके बाद हस्ताक्षर के कॉपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.शनिवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए शहर में पैदल मार्च भी निकाला गया.
जिसमें काफी संख्या में शहर की महिलाओं के साथ लोग शामिल रहे.नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि,होल्डिंग टैक्स में 61 प्रतिशत के किये गये बढोतरी को कम किया जाएगा लेकिन टैक्स कम नही किया गया जिसके चलते आम जनमानस पर इस महंगाई में टैक्स का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है.
उनकी सरकार से मांग है कि पूर्व की भांति बोर्ड को ही यह शक्ति दी जाए ताकि आपसी सहमति से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी हो.इसके अलावे शहर में बिना स्थलीय निरीक्षण के ही 16 सौ लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया जिनमे अधिकतर गरीब और मजदूर तबके के लोग है इसके चलते वैसे परिवारों के बीच भुखमरी की नौबत आ सकती है.इसके अलावे उनकी मांगों में दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने,रिचार्ज के लिये एक महीने का अतिरिक्त समय देने,बिजली दर में कमी करने और उपभोक्ताओं के समस्याओं के निष्पादन के लिये 24*7 दिन समाधान केंद्र खोलना है।शनिवार को शुरू हुए हस्ताक्षर अभियान के दौरान वार्ड पार्षद बदरुद्दीन राईन, संजय कुमार,अपूर्व प्रभाष,शमशाद अहमद,महेश केशरी,मीरा कुमार,मीना देवी,सीमा पांडेय,स्वेता मौर्या, कृपा नारायण सिंह,रामअवध तिवारी,शशिभूषण राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।