Biharnews:अररिया में हथियार बंद अपराधियो ने बैंक ऑफ इंडिया में बोला धावा,37 लाख लूट कर फरार हुए अपराधी ,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है जहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 37 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।जानकारी के मुताबिक 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने बैंक खुलते ही बैंक में धावा बोल दिया और लूट की इस घटना को अंजाम दिया ।एक ग्राहक ने बताया की चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे थे और बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना करीब 9:40 के आसपास की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को  बंधक बना लिया और बैंक के शटर को बाहर से बंद कर इस घटना को अंजाम दिया ।वही घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह,एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंचकर कर मामले की जांच में जुटे हुए है ।

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 9:00 बजे के करीब बैंक के सफाई कर्मी ने सफाई के लिए बैंक को खोला था ।उसी दौरान अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और इस घटना को अंजाम दिया ।उन्होंने 35 लाख रुपए लूटे जाने की पुष्टि की है. साथ ही कहां की लूट के दौरान लॉकर में रखे गार्ड के बंदूक को भी नष्ट कर दिया गया। जबकि बंदूक की छह गोली को लेकर अपराधी फरार हो गए ।एसपी श्री सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गए हैं। उन्होंने कहा आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।














Biharnews:अररिया में हथियार बंद अपराधियो ने बैंक ऑफ इंडिया में बोला धावा,37 लाख लूट कर फरार हुए अपराधी ,जांच में जुटी पुलिस